पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदीनेट्वीटकर कहाहै कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना स्काॅलरशिप देने का एलान कर ईद का तोहफा दिया है. इससे मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी समुदाय की 2.5 करोड़ छात्राओं को भी अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी. एनडीए सरकार की दूसरी पारी में विकास के साथ सबका विश्वास जीतने की इस बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार.
अपनेएक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा है कि जिन्होंने 29 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 54 बेनामी संपत्तियां अर्जित कर लीं और इस मुद्दे पर किसी को बिंदुवार जवाब नहीं दिया, उनके भ्रष्टाचार की वजह से राजद को बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी. लेकिन, थेथरोलाजी में माहिर पार्टी सहानुभूति पाने के लिए जनादेश के कथित अपमान की दुहाई देती रही. लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने से जब इनकी हेंकड़ी निकल गयी, तब ये लोग दूसरों के घर की दीवारों में कान लगा कर फूट पड़ने की आहट सुनने में लगे हैं.