पटना : बच्चों को छोड़कर दिल्ली जा रहा था अधेड़, पकड़ा गया

पटना : अपने तीन बच्चों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर दिल्ली जाने का प्रयास करने वाले अधेड़ महेंद्र सिंह (45 वर्ष ) को सीआइएसएफ ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद उसे एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दरअसल, बुधवार रात लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 6:30 AM
पटना : अपने तीन बच्चों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर दिल्ली जाने का प्रयास करने वाले अधेड़ महेंद्र सिंह (45 वर्ष ) को सीआइएसएफ ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद उसे एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दरअसल, बुधवार रात लगभग नौ बजे तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार हो कर महेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर पहुंचा था.
उसने अपनी बाइक वीआइपी पार्किंग के पास स्थित शौचालय पर लगा दी. इसके बाद बच्चों को वहीं छोड़ कर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने के लिए बोर्डिंग लाइन में लग गया. सीआइएसएफ पूरी घटना की सीसीटीवी मॉनिटरिंग कर रही थी. जब बच्चे उसके पास नहीं आये तो जवानों ने महेंद्र सिंह को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे.
पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि उसका छोटा भाई आकर बच्चों व बाइक को ले जायेगा. फोन नंबर लेने के बाद सीआइएसएफ ने महेंद्र सिंह के छोटे भाई से फोन पर बात की.
बात करने पर पता चला कि छोटे भाई को जानकारी ही नहीं है कि उसका भाई शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. तीनों बच्चे क्रमश: दो, चार व छह वर्ष थे. महेंद्र सिंह के बैग से वाहन का एक और नंबर प्लेट भी बरामद किया गया. इसके बाद सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version