17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 25 दिनों में खरीदना होगा अब दो लाख टन गेहूं, सात जिलों में छटांक भर गेहूं की खरीद नहीं

वैशाली, सारण, शेखपुरा, कटिहार, मधुबनी, औरंगाबाद और जमुई में गोदाम भरे होने का बना रहे अधिकारी बहाना पटना : राज्य में गेहूं की खरीद की गति काफी धीमी है. लक्ष्य दो लाख टन की जगह अब तक मात्र 2700 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो पायी है. वैशाली, सारण, शेखपुरा, कटिहार, मधुबनी औरंगाबाद और जमुई […]

वैशाली, सारण, शेखपुरा, कटिहार, मधुबनी, औरंगाबाद और जमुई में गोदाम भरे होने का बना रहे अधिकारी बहाना
पटना : राज्य में गेहूं की खरीद की गति काफी धीमी है. लक्ष्य दो लाख टन की जगह अब तक मात्र 2700 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो पायी है. वैशाली, सारण, शेखपुरा, कटिहार, मधुबनी औरंगाबाद और जमुई समेत सात जिलों में तो अब तक छटांक भर भी खरीद नहीं हो पाया है.
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सरकारी खरीद नहीं होने से किसान कम कीमत में गेहूं बेचने को विवश हैं. सरकार ने 1840 रुपये प्रति क्विंटल दाम तय कर रखा है.
सरकार ने 30 जून तक गेहूं खरीद का समय निर्धारित किया है. दो लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है. एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जानी थी, लेकिन चुनाव के कारण खरीद नहीं हो पायी. पिछले एक पखवारे से गेहूं की खरीद शुरू हुई.
गेहूं की खरीद शुरू तो हुई लेकिन उसकी रफ्तार काफी धीमी है. अब तक वैशाली, सारण, शेखपुरा, कटिहार, मधुबनी औरंगाबाद और जमुई में गेंहूं की खरीद की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि गोदाम पहले से भरे हैं.
इसलिए पैक्स व व्यापार मंडल खरीदने से बच रहे हैं. गेहूं खरीद करने वाले पैक्स व व्यापार मंडलों का चयन हो गया है. अब तक व्यापार मंडल के माध्यम से गेहूं की खरीद होती थी. पहली बार सहकारिता विभाग पैक्स के माध्यम से भी गेहूं खरीद रहा है. खरीद से वैसे पैक्सों को अलग रखा गया है, जो डिफाल्टर हैं या जनवितरण का काम करते है. अब तक 1524 सोसाइटी का चयन गेहूं खरीद के लिए हुआ है.
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बताया कि उन्होंने गेहूं खरीद की समीक्षा की है. अधिकारियों से इसमें तेजी लाने को कहा गया है. रोजाना विभाग में गेहूं खरीद की मॉनीटरिंग होगी. जिला सहकारिता पदाधिकारियों से कहा गया है कि पैक्स संचालकों के साथ बैठक कर गेहूं खरीद में तेजी लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें