Advertisement
नीट का रिजल्ट : राजस्थान के नलिन हुए टॉपर, पटना के अपूर्व को 26वां और नालंदा के गौतम को मिला 32वां रैंक
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2019 का रिजल्ट एनटीए ने बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया. राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया टॉपर रहे. उन्हें 701 अंक (99.9999 परसेंटाइल) मिले हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली के भाविक बंसल व तीसरे स्थान पर यूपी के अक्षत कौशिक रहे. 695 अंक के साथ तेलंगाना […]
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2019 का रिजल्ट एनटीए ने बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया. राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया टॉपर रहे. उन्हें 701 अंक (99.9999 परसेंटाइल) मिले हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली के भाविक बंसल व तीसरे स्थान पर यूपी के अक्षत कौशिक रहे.
695 अंक के साथ तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी लड़कियों में टॉप पर रहीं. ओवरऑल उनका सातवां स्थान रहा. पटना के अपूर्व राघव ने 26वां रैंक हासिल किया है. अपूर्व को 720 में 690 अंक मिले हैं. हालांकि, उसने यह परीक्षा दिल्ली से दी थी. वहीं नालंदा जिले के अस्थावां के सारे गांव के गौतम ने 32वां रैंक हासिल किया है. उसने 720 में 687 अंक हासिल किये हैं.
गौतम ने रांची से परीक्षा दी थी. वहीं, उसका परिवार रहता है. इस परीक्षा के लिए बिहार के 84,443 विद्यार्थियों ने आवेदन भरे थे, जिनमें 76,536 ने परीक्षा दी. इनमें में 44,092(57़ 61%) सफल रहे हैं.
हालांकि टॉप-50 में बिहार से परीक्षा देने वाला एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं है. हालांकि, बिहार की आशि सिन्हा ने महिला दिव्यांग श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया है. ओवरऑल उसे 27,459वां रैंक मिला है. इस परीक्षा में शामिल हुए 14 लाख 10 हजार 755 छात्रों में सात लाख 97 हजार 42 सफल हुए हैं. बिहार के परीक्षार्थियों की सफलता का प्रतिशत पिछले साल वर्ष की तुलना में 2़ 4% कम रहा है.पिछले साल बिहार के 60़ 15% परीक्षार्थी सफल हुए थे.
मालूम हो कि पिछले साल बिहार की कल्पना कुमारी ने 691 अंक हासिल कर नीट में टॉप किया था. मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा मई महीने में करायी गयी थी. एनटीए की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर इस परिणाम को देखा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement