पटना सिटी : बंद रहीं मंडियां, व्यापारियों का धरना

एक आरोपित गिरफ्तार पटना सिटी : हमलावरों की गिरफ्तारी, व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधा की मांग को लेकर बुधवार को गुलजारबाग, महाराजगंज व मीना बाजार जल्ला रोड की मंडियों को बंद रखा गया. व्यापारियों ने मंडियों को बंद कर गुलजारबाग चौराहे के पास धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एसएन आर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 8:52 AM
एक आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी : हमलावरों की गिरफ्तारी, व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधा की मांग को लेकर बुधवार को गुलजारबाग, महाराजगंज व मीना बाजार जल्ला रोड की मंडियों को बंद रखा गया. व्यापारियों ने मंडियों को बंद कर गुलजारबाग चौराहे के पास धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एसएन आर्या ने की. संचालन विश्वनाथ गुप्ता ने किया. धरना को बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु, अर्जुन गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, नीतिन अभिषेक, बदरी गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार साह,नितिन, कृष्णा, सरोज कुमार उर्फ राजू गुप्ता, अनिल कुमार, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, संजय कश्यप, अनिल कुमार आदि ने संबोधित किया.
गुलजारबाग लघु सहयोग समिति, महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसासी संघ व जल्ला व्यवसायी संघ के आह्वान पर तीनों मंडियों के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख धरना दिया. हालांकि, पीड़ित व्यापारी से मिलने के लिए दीघा के विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version