पटना : 50 लाख के विवाद में अपहरण के बाद अपराधियों ने कर दी थी हत्या

गोपालपुर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेईमान टोला से 28 मई को प्रोपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का अपहरण और नालंदा के बेना इलाके में किये गये हत्या मामले का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 8:58 AM
गोपालपुर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेईमान टोला से 28 मई को प्रोपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का अपहरण और नालंदा के बेना इलाके में किये गये हत्या मामले का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को पकड़ा है.
पकड़े गये लोगों में गौतम कुमार (दीवान मुहल्ला, पटना सिटी), संजीत कुमार विमल (बेईमान टोला, कन्नौजी रोड) व मुकेश कुमार अंबानी (कुर्था, अरवल) शामिल हैं. इन लोगों के पास से हत्या में प्रयुक्त की गयी अपाची बाइक व तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. संजीत कुमार विमल पूरे घटना का सूत्रधार है. जबकि, गौतम कुमार अपहरणकर्ता गिरोह का सदस्य है.
वहीं, मुकेश कुमार अंबानी ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. इन सभी को पटना सिटी व अरवल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, सिपाही सोमेश कुमार, महेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश व राजकुमार की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इस घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
न जमीन दे रहा था, न पैसा
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पकड़े गये लोगों ने यह जानकारी दी है कि अवधेश ठाकुर ने कई लोगों को जमीन देने के नाम पर लाखों रुपये उठा लिये थे. लेकिन, वह न तो जमीन दे रहा था और न ही पैसा लौटा रहा था. इसके कारण ही उसकी हत्या की गयी है.
जानकारी के मुताबिक प्रोपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का जमीन के पैसे को लेकर कई लोगों से विवाद चल रहा था. करीब 50 लाख की राशि का विवाद चल रहा था और उसी राशि को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. इस रुपये का विवाद एक पहलवान नाम के अपराधी से चलने की बात सामने आयी है.
28 मई को हुआ था अपहरण और 29 मई को मिला था शव
प्रोपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर गोपालपुर थाने के बेइमान टोला इलाके के रहने वाला था. 28 मई की सुबह अवधेश अपने घर से हर दिन की तरह सुबह में घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान पहले से पूर्व की योजना की तहत एक चारपहिया गाड़ी पर सवार कुछ अपराधी पहुंचे और जबरन गाड़ी में बैठा लिये थे.
…इसके बाद 29 मई को अवधेश ठाकुर का शव नालंदा के बेना में लावारिस हालत में मिला था. बाद में अवधेश ठाकुर के रूप में पहचान की गयी थी. इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया था.

Next Article

Exit mobile version