आरजेडी नेता ने सरकार पर बोला हमला, कहा- 382 प्रखंडों में भीषण जलसंकट, नल-जल योजना में लूट-खसोट जारी
पटना : आरजेडी नेता ने बिहार में जल संकट को लेकर सरकार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने नदी, नालों और तालाबों के सूखने की बात कहते हुए नल-जल योजना में भारी पैमाने पर लूट-खसोट किये जाने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि सरकार ने आपदा विभाग की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग […]
पटना : आरजेडी नेता ने बिहार में जल संकट को लेकर सरकार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने नदी, नालों और तालाबों के सूखने की बात कहते हुए नल-जल योजना में भारी पैमाने पर लूट-खसोट किये जाने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि सरकार ने आपदा विभाग की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत स्तर पर टैंकर की व्यवस्था करे. साथ ही पानी की किल्लत वाले घरों में टैंकर से पानी पहुंचाया जाये.
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘बिहार के 382 प्रखंडों में भीषण जलसंकट उत्पन्न हो गया है. नदी, नालों एवं तालाबों में दरारें पड़ गयी हैं. सभी जगह पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ है. नल जल योजना में भारी पैमाने पर लूट खसोट जारी है. मानक के अनुरूप नल-जल योजना में काम नहीं हो रहा, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.’
बिहार के 382 प्रखंडों में भीषण जलसंकट उत्पन्न हो गया है।
नदी, नालों एवं तालाबों में दरारें पड़ गई हैं। सभी जगह पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ है।
नल जल योजना में भारी पैमाने पर लूट खसोट जारी है। मानक के अनुरूप नल जल योजना में काम नहीं हो रहा,सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही— Dr. Raghuvansh Prasad Singh Memorial (@iraghuvansh) June 6, 2019
मालूम हो कि आपदा विभाग की रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत स्तर पर टैंकर की व्यवस्था करे. जहां पानी की किल्लत बढ़ गयी है, वहां घरों में पानी टैंकर से पहुंचाया जाये. पानी की किल्लत झेल रहे 23 जिलों के 280 प्रखंडों में अधिकारियों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी अभियंताओं को क्रिटिकल पंचायतों में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, क्रिटिकल पंचायत के सभी चापाकल ठीक से काम करें, इसके लिए मोबाइल टीम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, क्रिटिकल पंचायतों और वार्डों में हर घर नल का जल योजना के तहत हो रहे काम को जल्द से जल्द पूरा करें. नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा में अधिकारियों की विशेष तैनाती किये जाने की बात कही गयी है.