11 और 12 जून को पटना में आंधी-पानी का पूर्वानुमान

पटना : 11 और 12 जून को पटना में आंधी-पानी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पटना शहर के आसमान पर बादल छाये रहने की आशंका है. हालांकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आइएमडी पटना के मुताबिक गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 7:32 AM
पटना : 11 और 12 जून को पटना में आंधी-पानी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पटना शहर के आसमान पर बादल छाये रहने की आशंका है. हालांकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आइएमडी पटना के मुताबिक गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. गुरुवार को पटना में सुबह से ही हल्के बादल छाये हुए थे. हालांकि बीच-बीच में तेज धूप भी निकलती रही.
आज पटना सहित प्रदेश के तीन शहरों की हवा रही संतोषजनक

तेज हवाओं के कारण मिली है राहत
पटना : गुरुवार को पटना की हवा संतोषजनक रही. हालांकि पटना शहर में इस साल भी अभी तक ‘अच्छी’ श्रेणी की हवा नहीं बही है. पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में भी गुरुवार को हवा संतोषजनक बही है. फिलहाल पटना शहर का गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 94 रहा है. हालांकि आज पीएम 2़ 5 की बजाय प्रदूषण की अहम वजह ओजोन गैस रही. पिछले तीन माह में ओजोन गैस राजधानी की हवा के प्रदूषित किये हुए है. गुरुवार को पीएम 2़ 5 की मात्रा केवल 40 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही.
मुजफ्फरपुर की हवा भी संतोषजनक रही. गुरुवार को यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 रहा. गया का गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 78 रहा है. इस तरह बिहार के तीनों मुख्य शहरों की हवा संतोषजनक पायी गयी. तेज हवाओं के कारण धूल नहीं बन रही परेशानी.

Next Article

Exit mobile version