पटना : अगस्त से रोपवे होगा चालू, जुलाई तक पूरा हो जायेगा काम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद राजगीर में बनने वाले रोपवे का काम जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य पर्यटन विभाग के मंत्री ने अधिकारियों को दिया है. रोपवे का विभागीय स्तर पर काम की समीक्षा हुई, जिसके बाद एक टीम को काम का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:45 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद राजगीर में बनने वाले रोपवे का काम जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य पर्यटन विभाग के मंत्री ने अधिकारियों को दिया है. रोपवे का विभागीय स्तर पर काम की समीक्षा हुई, जिसके बाद एक टीम को काम का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. टीम में पांच अधिकारियों को रखा गया है. फोर सीटर रोपवे का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 नवंबर 2015 को किया था. 19 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है.
ये होंगी सुविधाएं
– अभी जो रोपवे है, वह काफी असुरक्षित है और एक व्यक्ति के ही बैठने की सुविधा है. बच्चे बैठ भी नहीं पाते हैं, लेकिन नया रोपवे में फोर सीटर है. यह पूरी तरह से पैक है. बच्चे भी सुरक्षित रह पायेंगे.
– पुराने रोपवे में लोग चाहकर भी पूरे परिवार के साथ रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप और ऊंचाई से राजगीर की वादियों का आनंद नहीं ले पाते थे, लेकिन नये रोपवे में इसकी पूरी सुविधा दी गयी है कि लोग आराम से राजगीर की वादियों का आनंद ले सकें.

Next Article

Exit mobile version