पटना :प्लास्टिक कैरी बैग बेचने वाले की दें सूचना
पटना : जिला प्रशासन की ओर से जिले में प्लास्टिक के कैरी बैग उपयोग करने वाले व बेचने वालों की सूचना देने की अपील की गयी है. प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा. साथ ही सूचना देने वालों की पहचान की गुप्त रखी जायेगी. लोगों को सूचना जिला कंट्रोल रूम 0612-2219810 पर देनी है. गौरतलब […]
पटना : जिला प्रशासन की ओर से जिले में प्लास्टिक के कैरी बैग उपयोग करने वाले व बेचने वालों की सूचना देने की अपील की गयी है. प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा. साथ ही सूचना देने वालों की पहचान की गुप्त रखी जायेगी. लोगों को सूचना जिला कंट्रोल रूम 0612-2219810 पर देनी है.
गौरतलब है कि जिले में प्लास्टिक जब्ती व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें एक जून से अब तक बांकीपुर अंचल में 30900, कंकड़बाग में 65700, नूतन राजधानी में 147250, पाटलिपुत्र में 52400, अजिमाबाद में 121100, दानापुर अंचल में 31000 व पटना सहित 87500 रुपये सहित कुल 535850 रुपये की वसूली की गयी है.