पटना : सिपाहियों की प्रोन्नति को 15 से होगा पीटीसी
पटना : पुलिस मुख्यालय ने 2003 तक बहाल मैट्रिक पास सिपाहियों की प्रोमोशनल ट्रेनिंग कोर्स 15 जून से कराने का निर्णय लिया है. इसके बाद सभी के प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है. बिहार पुलिस में 2004 से पहले नन मैट्रिक सिपाही भी बहाल होते थे, हालांकि] इनको प्रोमोशन हवलदार के पद पर मिलता […]
पटना : पुलिस मुख्यालय ने 2003 तक बहाल मैट्रिक पास सिपाहियों की प्रोमोशनल ट्रेनिंग कोर्स 15 जून से कराने का निर्णय लिया है. इसके बाद सभी के प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है. बिहार पुलिस में 2004 से पहले नन मैट्रिक सिपाही भी बहाल होते थे, हालांकि] इनको प्रोमोशन हवलदार के पद पर मिलता था. मैट्रिक पास को एएसआइ के पद पर प्रोमोशन दिया जाता है. 2003 तक बहाल मैट्रिक पास एससीएसटी वर्ग के सिपाहियों की पीटीसी हो चुकी थी. सामान्य वर्ग के सिपाहियों की पीटीसी नहीं हुई थी. ऐसे सिपाहियों की भी पीटीसी होगी.