श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पथराव, सहमे यात्री

फतुहा : राजगीर से नयी दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी पर शुक्रवार को उपद्रवियों द्वारा जमकर पथराव किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. बताया जाता है कि ट्रेन के खुसरूपुर में रुकते ही कुछ युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना में बोगी की आधा दर्जन खिड़कियों के शीशे फूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 3:15 AM

फतुहा : राजगीर से नयी दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी पर शुक्रवार को उपद्रवियों द्वारा जमकर पथराव किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. बताया जाता है कि ट्रेन के खुसरूपुर में रुकते ही कुछ युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना में बोगी की आधा दर्जन खिड़कियों के शीशे फूट गये. पथराव होते ही यात्रियों में दहशत फैल गयी. यह संयोग ही था कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ. ट्रेन नियत समय पर खुल गयी.

ट्रेन के गार्ड ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी.सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी ने घटनास्थल का मुआयना किया, पर कुछ हाथ नहीं लगा.आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रसाद ने बताया कि पूर्वी रेलवे गुमटी के पास कुछ लड़के क्रिकेट का बल्ला लिये हुए थे. इन लड़कों के द्वारा ही पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में शामिल लड़कों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version