बिहार के इएसआइसी मेडिकल कॉलेज में अगले साल से पढ़ाई

सुबोध कुमार नंदन, पटना: केंद्र सरकार की ओर से सूबे में खोले गये पहले इएसआइसी मेडिकल कॉलेज (बिहटा) में अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसके लिए तकनीकी तैयारी शुरू हो गयी है. यह पूर्वी भारत का दूसरा इएसआइसी मेडिकल कॉलेज होगा. इस बात की जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 3:24 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना: केंद्र सरकार की ओर से सूबे में खोले गये पहले इएसआइसी मेडिकल कॉलेज (बिहटा) में अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसके लिए तकनीकी तैयारी शुरू हो गयी है. यह पूर्वी भारत का दूसरा इएसआइसी मेडिकल कॉलेज होगा. इस बात की जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने शुक्रवार को दी.

उन्होंने बताया कि इएसआइसी द्वारा इस कॉलेज में परीक्षा नामांकन की जिम्मेदारी नीट को सौंपी गयी है. प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक के पद भरे जायेंगे. कुमार ने बताया कि इस कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में 100 छात्रों का नामांकन होगा. साथ ही इएसआइसी के अपने अन्य मेडिकल कॉलेजों की तरह इसमें भी 15 फीसदी सीटें इएसआइसी बीमित व्यक्ति के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी.
चिकित्सकों और कर्मचारियों की होगी बहाली
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि 2020 से यहां पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए इएसआइसी चिकित्सकों और कर्मचारियों की बहाली करेगी. अस्पताल संचालन इएसआइसी बोर्ड करेगा. कुमार ने बताया कि इएसआइसी के अपने छह मेडिकल कॉलेज छह राज्यों में हैं, जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है. एक डेंटल कॉलेज भी है, उन्होंने कहा कि बिहटा मेडिकल कॉलेज में भी लगभग 35 सीटें आरक्षित रहेंगी. नव निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन केंद्रीय श्रम व नियोजन राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने 7 जुलाई, 2018 में किया था.
यहां भी हैं मेडिकल कॉलेज
फरीदाबाद, हरियाणा
जोका, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
केके नगर, चेन्नई
राजाजी नगर, बेंगलुरु कर्नाटक
गुलबर्ग, कर्नाटक
सनथ नगर, हैदराबाद
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, मंडी, हिमाचल प्रदेश
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोल्लम

Next Article

Exit mobile version