13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सहित बिहार के 5 शहरों में स्थापित होंगे वायु गुणवत्ता जांच केंद्र : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर पटना, गया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं जिसे सरकार ने चुनौती के रूप में लिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को इस साल नवंबर तक 16.96 […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में बिहार के भी तीन शहर पटना, गया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं जिसे सरकार ने चुनौती के रूप में लिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को इस साल नवंबर तक 16.96 करोड़ की लागत से पटना में अतिरिक्त चार, मुजफ्फरपुर और गया में एक-एक तथा भागलपुर, दरभंगा में एक-एक वायु गुणवत्ता जांच के नये केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में पटना के तारामंडल के पास तथा गया एवं मुजफ्फरपुर में मात्र एक-एक वायु गुणवत्ता जांच केंद्र कार्यरत हैं. सुशील मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना (नेशनल क्लीन एयरप्रोग्राम) के अंतर्गत देश के 103 शहरों में बिहार के भी 3 शहरों पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल कर केंद्र सरकार बिहार को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध करा रही है, जिसे वायु गुणवत्ता अनुश्रवण प्रणाली, तीन मेकेनिकल डस्ट स्वीपिंग मशीन, पानी के छिडकाव के लिए वाहन व उपकरण, हरित कार्यक्रम, कम्पोस्टिंग इकाई, चार चलित प्रवर्तन इकाई (मोबाइल इन्फोर्समेंटयूनिट) एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों पर खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें