पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन की करारी हार के बाद जो लोग जनता से मुंह चुरा रहे हैं, या जनता के फैसले को साजिश बता रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे केरल गये, जहां संसदीय चुनाव में अजेय बहुमत पाने वाली भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पायी. उन्होंने विरोध में मत देने वालों को भी अपना बताया.
वहीं, बिहार में चुनाव हारने वाले लोग इवीएम के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दे रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार दो संसदीय चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस वंशवादी ब्रांड गांधी से अलग कुछ सोचने को तैयार नहीं है. वीरप्पा मोइली जैसे नेता राहुल गांधी में अब भी लीडरशिप क्वालिटी खोज लेते हैं और मानते हैं कि अगर उन्हें एक हाथ से पद छोड़ना पड़े, तो वे अपने दूसरे हाथ को सौंप दें.