‘आजादी’ से नयी सिटी बसें

।। प्रभात रंजन ।। स्वतंत्रता दिवस से पटनावासियों का सफर होगा आसान 260 में फिलहाल चलेंगी 40-45 बसें, बुडको ने की तैयारी 15 अगस्त से पहले 26 स्थानों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर पटना : राजधानी में 15 अगस्त से 40-45 नयी सिटी बसें दौड़ने लगेंगी. बुडको प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 5:40 AM

।। प्रभात रंजन ।।

स्वतंत्रता दिवस से पटनावासियों का सफर होगा आसान

260 में फिलहाल चलेंगी 40-45 बसें, बुडको ने की तैयारी

15 अगस्त से पहले 26 स्थानों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर

पटना : राजधानी में 15 अगस्त से 40-45 नयी सिटी बसें दौड़ने लगेंगी. बुडको प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि पटना के लिए कुल 260 बसों के खरीदने का प्रस्ताव है. इन बसों का परिचालन नुरूम योजना के तहत शुरू किया जा रहा है. विदित हो कि राजधानी में भारत सरकार की नुरूम योजना के कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2008 में बेहतर ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था का प्लान बनाया गया था.

लेकिन, पिछले पांच वर्षो में निगम में कई नगर आयुक्त, विभागीय मंत्री व सचिव के आने-जाने की वजह से उक्त योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. फिर वर्ष 2013 में नगर व आवास विकास विभाग ने बेहतर ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था चालू करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया. इसके बाद बुडको ने पटना व बोधगया की योजना बनायी. टाटा मोटर्स से 300 बसों के खरीदने पर रजामंदी हुई. इनमें 260 बसें पटना व 40 बसें बोधगया के लिए निर्धारित की गयीं.

परिचालन एजेंसी कर ली गयी चयनित : दिल्ली में नुरूम योजना के तहत चल रही बसों के ट्रांसपोर्टेशन और मेंटेनेंस कार्य कर रही एजेंसी एबी ग्रेन स्प्रिट को ही पटना में भी चलनेवाली बसों की जिम्मेवारी दी गयी है. उसे परिचालन के साथ ही बसों के मेंटेनेंस कार्य को भी देखना है. इन बसों के लिए फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में डिपो बनाया गया है. इसको लेकर भूखंड भी मिल गया है. मालूम हो कि यात्रियों को बसों से उतरने-चढ़ने के लिए 208 स्थानों पर बस क्यू शेल्टर बनाया जायेगा. इसके लिए ओजोन नामक एजेंसी का चयन किया गया है. फिलहाल 15 अगस्त से पहले 26 स्थानों पर बस क्यू शेल्टर तैयार कर लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version