मोकामा/बाढ़ : हरनौत से कार लूटकर भाग रहे दो लुटेरे धराये

मोकामा/बाढ़ : नालंदा के हरनौत से कार लूटकर भाग रहे दो लुटेरे मोकामा बाइपास में पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इसमें पटना सिटी आलमगंज (गायघाट) का विक्की कुमार और बख्तियारपुर के रानीसराय का शिव सम्राट शामिल हैं. शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना पर दोनों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने लूटी गयी कार से दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 8:42 AM
मोकामा/बाढ़ : नालंदा के हरनौत से कार लूटकर भाग रहे दो लुटेरे मोकामा बाइपास में पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इसमें पटना सिटी आलमगंज (गायघाट) का विक्की कुमार और बख्तियारपुर के रानीसराय का शिव सम्राट शामिल हैं.
शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना पर दोनों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने लूटी गयी कार से दो देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हरनौत में हथियार के बल पर दोनों लुटेरों ने महिंद्रा की केयूवी गाड़ी लूट ली. वहीं, वाहन लेकर बेगूसराय भाग रहे थे. इस बीच उन्हें अपराधियों की भनक लग गयी. उन्होंने मोकामा व हथिदह थानों की पुलिस को संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.
पुलिस को देखते ही लुटेरों ने कार की रफ्तार काफी तेज कर दी. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर राजेंद्र पुल के पास दोनों लुटेरों को धर दबोचा. वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर हथियार मिला. पुलिस की गिरफ्त में आये लुटेरों ने बताया कि पहले उन्होंने बख्तियारपुर फोरलेन व मोकामा बाइपास में वाहन लूट की योजना बनायी, लेकिन पुलिस की सतर्कता को लेकर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया.
वहीं, हरनौत के पास एनएच पर वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया. .बाढ़ एएसपी ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों पर तकरीबन 30 मामले अलग- अलग थानों में दर्ज हैं. इनमें हत्या व लूट जैसे संगीन वारदात शामिल हैं. बदमाश हाल ही में जेल से छूट कर आये थे. वहीं, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था.
हालांकि, पुलिस की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. लुटेरों ने बाइक लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पटना के कंकड़बाग, आलमगंज, कदमकुआं, रामकृष्ण नगर, श्रीकृष्णापुरी, अगमकुआं व पत्रकार नगर सहित अन्य थाने में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version