पटना : महनार विधायक की गाड़ी से घायल दूसरे युवक की भी हुई मौत, हंगामा

घटनास्थल पर ही हो गयी थी एक युवक की मौत पटना : वैशाली जिले के देसरी थाना में 29 मई को महनार विधायक उमेश कुशवाहा की स्कॉर्पियो से घायल एक युवक अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. इस दुर्घटना में एक अन्य युवक प्रकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2019 8:43 AM
घटनास्थल पर ही हो गयी थी एक युवक की मौत
पटना : वैशाली जिले के देसरी थाना में 29 मई को महनार विधायक उमेश कुशवाहा की स्कॉर्पियो से घायल एक युवक अभिषेक कुमार की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. इस दुर्घटना में एक अन्य युवक प्रकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
मौत के बाद विधायक पर सहयोग नहीं करने और निजी अस्पताल द्वारा शव को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जदयू कार्यालय के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों द्वारा विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. बताया जाता है कि जदयू कार्यालय में बैठक भी होनी थी और कुछ देर बाद सीएम का भी आगमन था. हंगामे की खबर मिलते ही सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास, डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ राकेश कुमार व पुलिस टीम वहां पहुंची और समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
विधायक पर लगाया आरोप
जदयू कार्यालय के समक्ष अभिषेक के पिता व महनार के सरसई निवासी दिनेश महतो, मां रिंकू देवी व काफी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों का कहना था कि जदयू विधायक ने सहयोग का आश्वासन दिया था. इलाज के लिए कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी और डेढ़ लाख का बिल मांगा जा रहा था. नहीं देने पर शव नहीं दिया जा रहा था. विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन मदद नहीं की.
क्या था मामला : 29 मई को देसरी थाना इलाके में विधायक की गाड़ी से सड़क दुर्घटना हो गयी थी और बाइक पर सवार अभिषेक कुमार व प्रकाश कुमार घायल हो गये थे. प्रकाश की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version