पटना व बारसोई की चार योजनाओं के लिए 305.32 करोड़ स्वीकृत
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि राज्य में विभाग की बनायी सड़कें हमेशा बेहतर रहें, इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत ठेकेदार चयन की प्रक्रिया जारी है. सड़क बनने के बाद अगले सात वर्षों तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी के तहत विभागीय निविदा समिति ने पटना और बारसोई की चार योजनाओं के […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि राज्य में विभाग की बनायी सड़कें हमेशा बेहतर रहें, इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत ठेकेदार चयन की प्रक्रिया जारी है. सड़क बनने के बाद अगले सात वर्षों तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी के तहत विभागीय निविदा समिति ने पटना और बारसोई की चार योजनाओं के लिए 305.32 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
स्वीकृत योजनाओं का पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा कराने के िलए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. विभाग ने निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेवसाइट पर अपलोड किया है.
विभागीय निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए पटना सिटी पथ प्रमंडल के लिए एक अरब 95 करोड़ 70 लाख रुपये और बारसोई के लिए एक अरब नौ करोड़ 61 लाख रुपये की मंजूरी दी है. उन्होंने ओपीआरएमसी की व्याख्या करते हुए कहा कि लांग टर्म आउटपुट एवं परफारमेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत सड़कों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार पर होगी.