पटना : नल-जल के तहत लगी बाेरिंग से मिलेगा फायर ब्रिगेड को पानी
पटना : गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है. अग्निशमन की गाड़ी को पानी की कमी नहीं हो, इसको लेकर विभाग सरकारी बाेरिंग के पास फायर हार्डेन लगायेगा. यह मशीन उस जगह लगायी जायेगी, जहां सरकारी नल-जल योजना की बोरिंग लगायी जायेगी. विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां नल-जल योजना […]
पटना : गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है. अग्निशमन की गाड़ी को पानी की कमी नहीं हो, इसको लेकर विभाग सरकारी बाेरिंग के पास फायर हार्डेन लगायेगा. यह मशीन उस जगह लगायी जायेगी, जहां सरकारी नल-जल योजना की बोरिंग लगायी जायेगी.
विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां नल-जल योजना के तहत बोरिंग का काम पूरा हो गया हो, वहां दोबारा से ठेकेदार से काम कराकर इसे लगाया जाये. सभी ठेकेदार जब काम पूरा कर लेंगे, तो अधिकारी स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट बनायेंगे. इस काम को अगले दो महीना में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
अलग से मिलेगी राशि : जहां बोरिंग
का काम पूरा हो गया होगा. वहां दोबारा से ठेकेदार के माध्यम से काम कराना है. इसके लिए विभाग अलग से ठेकेदार को पैसा देगा. वहीं जहां नया काम होना है, वहां फायर हार्डेन लगाये बिना काम को पूरा नहीं माना जायेगा और ठेकेदार काे पैसा भी विभागीय स्तर पर पास नहीं किया जायेगा. पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि गर्मी में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. अगर सूबे में कहीं आग लग जाये, तो अग्निशमन की गाड़ी को पानी की कमी नहीं हो, इस कारण से यह निर्णय लिया गया है.