Advertisement
पटना : नया परीक्षा पैटर्न समझाने के लिए छात्रों को सीबीएसइ देगा प्रश्न बैंक
पटना : 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अभी तक परीक्षा के ठीक पहले सीबीएसइ की तरफ से परीक्षा का पैटर्न समझाने को प्रश्नपत्र दिये जाते थे. अब ऐसा नहीं होगा. इस साल से सीबीएसइ एक नयी व्यवस्था करने जा रहा है. अब वह विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही प्रश्न बैंक […]
पटना : 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अभी तक परीक्षा के ठीक पहले सीबीएसइ की तरफ से परीक्षा का पैटर्न समझाने को प्रश्नपत्र दिये जाते थे. अब ऐसा नहीं होगा. इस साल से सीबीएसइ एक नयी व्यवस्था करने जा रहा है.
अब वह विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही प्रश्न बैंक देगा. ताकि, विद्यार्थी परीक्षा के पैटर्न के बारे में पहले ही जान सकें. इसके लिए सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों की वर्कशॉप होगा. इसमें मैच द कॉलम, रैंकिंग जैसे सवालों को ऑब्जेटिव फॉर्म में कैसे पूछा जाये? इसकी जानकारी दी जायेगी. इसका फायदा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भी होगा.
14 विषयों के होंगे प्रश्न बैंक
जानकारी के मुताबिक सीबीएसइ सबसे पहले 14 विषयों के प्रश्न बैंक तैयार करेगा. इसमें भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, लेखा कर्म, अंग्रेजी, भूगोल, मनोवज्ञिान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र व इन्फार्मेटिक्स आदि शामिल हैं.
इन विषयों के प्रश्न बैंक तैयार करने की कवायद सीबीएसइ ने शुरू कर दी है. जल्दी ही ये प्रश्न बैंक स्कूलों को उपलब्ध करवाये जायेंगे. इनके माध्यम से स्कूल के विषय विशेषज्ञ शिक्षक विद्यार्थियों को प्रश्नों का उत्तर देने की कला सिखायेंगे. नये पैटर्न के माध्यम से विद्यार्थियों की राइटिंग स्किल व क्रिएटिव राइटिंग परखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement