पटना : मॉनसून पूर्व बारिश से जहां सुपौल, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा जिले के लोगों को राहत मिली है, वहीं गया, औरंगाबाद, राजगीर और नालंदा में लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.
सुपौल मुख्यालय के सदर प्रखंड समेत प्रतापगंज, बीरपुर, भीमनगर, कुनौली, कमलपुर, डगमारा, जदिया सहित आसपास के क्षेत्रों के अलावा सीमाई इलाकों में सोमवार की अहले सुबह बारिश हुई. वहीं, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में बारिश होने से लोगों को राहत मिली. हालांकि, तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही है.
किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम
पूर्णिया और आसपास के इलाकों में सोमवार से शुरू हुई गरज के साथ बौछारें पड़ने और बारिश होने का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है. लगातार बारिश होने से अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री तक आ सकता है. जबकि शनिवार और रविवार को भी आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. अधिकतम तापमान गिर कर 33 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और आसपास के इलाकों में सोमवार से शुरू हुई बारिश रविवार तक जारी रहने की संभावना है. इस बीच, सिर्फ गुरुवार को बारिश नहीं होने की संभावना है. हालांकि, गुरुवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. मोतिहारी और आसपास के इलाकों में रविवार तक तेज हवा चलने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बारिश होने के बावजूद अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री रहने की ही संभावना है. हालांकि, रविवार को तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना है.
भागलपुर के आसपास के इलाकों में सोमवार को आसमान में सामान्यत: बादल घिरे रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की उम्मीद है. जबकि, मंगलवार से शुक्रवार तक भागलपुर और आसपास के इलाकों में आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है. बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान गिर कर 37 डिग्री तक आ सकती है.
राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में आसमान में सोमवार से शनिवार तक सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. हालांकि, अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज नहीं किये जाने से दिन उमस भरा रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान जहां 42-43 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 31-32 तक रहने की संभावना है. रविवार को पटना और आसपास के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. साथ ही तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है.
अररिया जिले और आसपास के इलाकों में सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान गिरकर 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जतायी जा रही है.
छपरा, मधुबनी, सुपौल और मुजफ्फरपुर में सोमवार से लेकर रविवार तक सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाने शुरू हो जायेंगे. हालांकि, बीच-बीच में आसमान साफ भी रहने की संभावना है. आसमान में छिटपुट बादल छाने के कारण मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं, छपरा और मधुबनी में अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री रहने की संभावना है. सुपौल में अधिकतम तापमान 36 के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है.
राजगीर, नालंदा, गया और औरंगाबाद में लहर चलने की संभावना
राजगीर, नालंदा, गया और औरंगाबाद के लोगों को अभी राहत नहीं मिलनेवाली है. संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार से लेकर रविवार तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29-30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान रातें में उमस भरी गर्मी रहेगी. जबकि, दिन में गर्म लहर चलने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को आसमान में सामान्य तौर बादल देखने को मिलेंगे.