वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा : सुशील मोदी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कहाहै कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की ऐतिहासिक जुमा मस्जिद के पुनर्निर्माण में भारतीय सहयोग की पेशकश की और आतंकी हमले का निशाना बने कोलंबो के सेंट ऐंथनी चर्च जाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रधानमंत्री की पहल पर भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 5:34 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कहाहै कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की ऐतिहासिक जुमा मस्जिद के पुनर्निर्माण में भारतीय सहयोग की पेशकश की और आतंकी हमले का निशाना बने कोलंबो के सेंट ऐंथनी चर्च जाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रधानमंत्री की पहल पर भारत से हज यात्रा पर जाने वालों का कोटा बढ़ाकर दो लाख किया गया. सरकार ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कालरशिप देने का फैसला किया.उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केद्र सरकार सबका विश्वास जीतने में लगी है, जबकि राहुल गांधी भाजपा पर विद्वेष फैलाने के अनर्गल अारोप लगाकर खुद को हास्यास्पद बनाने से बाज नहीं आ रहे.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि महागठबंधन में जो बड़े भाई बन कर लोकसभा चुनाव में सीटें बांट रहे थे और पीएम-सीएम पर रोज अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी. जो विफल क्रिकेटर रहे, वे वंशवादी राजनीति की पिच पर खेलते हुए खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे, लेकिन बिहार की महान जनता ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया. वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा.

Next Article

Exit mobile version