पटना : कार में टक्कर के बाद फोन पर मिली धमकी
पटना : एक वीवीआइपी से फोन पर धमकी भरे लहजे में बात की गयी है. दरअसल एके सिन्हा रविवार को दानापुर स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान सगुना मोड़ के पास एक बाइक सवार से टक्कर हो गयी. एके सिन्हा ने सारे पुलिस पदाधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी दी. इस पर थाने की […]
पटना : एक वीवीआइपी से फोन पर धमकी भरे लहजे में बात की गयी है. दरअसल एके सिन्हा रविवार को दानापुर स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान सगुना मोड़ के पास एक बाइक सवार से टक्कर हो गयी.
एके सिन्हा ने सारे पुलिस पदाधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी दी. इस पर थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पहले लगा कि बाइक सवार शराब के नशे में होगा. लेकिन, रिपोर्ट में अलकोहल की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उसे उठाकर थाने ले गयी. वहीं, इस घटना के बाद एके सिन्हा को फोन पर धमकी दी गयी. एक अनजान नंबर से फोन करके धमकाया गया है.