पटना : 12 कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश
पटना : बिना सुरक्षा व जरूरी सुविधाओं के अभाव में शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित 12 कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश पटना सदर एसडीओ ने दिया है. जिन कोचिंगों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उनमें राजेंद्र नगर स्थित प्रीमियर क्लासेज, फुलवारीशरीफ स्थित गेन आर्जिन क्लासेज, बोरिंग रोड स्थित मां […]
पटना : बिना सुरक्षा व जरूरी सुविधाओं के अभाव में शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित 12 कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश पटना सदर एसडीओ ने दिया है. जिन कोचिंगों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उनमें राजेंद्र नगर स्थित प्रीमियर क्लासेज, फुलवारीशरीफ स्थित गेन आर्जिन क्लासेज, बोरिंग रोड स्थित मां भगवती कॉम्प्लेक्स में संचालित जेनिथ कॉमर्स क्लाॅसेज और एस समृद्धि क्लाॅसेज आदि शामिल हैं.
इन कोचिंगों ने रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया था. इसके अलावा यहां फायर सेफ्टी व दूसरी जरूरी सुविधाएं भी मौजूद नहीं थी. बंद कराये गये कोचिंग में छह पटना सदर और छह पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र की है. पटना सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही हैं.