पटना : एनएमसीएच में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत

पटना सिटी : एनएमसीएच के शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित हाजीपुर के एक बच्चे की मंगलवार को मौत हो गयी. विभाग के डॉक्टरों की मानें तो उसमें चमकी बुखार के लक्षण पाये गये थे. उसके ब्लड का सैंपल जांच के लिए अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ भेजा गया था, जहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:30 AM

पटना सिटी : एनएमसीएच के शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित हाजीपुर के एक बच्चे की मंगलवार को मौत हो गयी. विभाग के डॉक्टरों की मानें तो उसमें चमकी बुखार के लक्षण पाये गये थे. उसके ब्लड का सैंपल जांच के लिए अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट आने के पहले ही स्थिति गंभीर होने पर उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों की मानें तो ऐसी ही बीमारी से पीड़ित कच्ची दरगाह व एकंगरसराय के दो बच्चों को भी यहां भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version