इंडिगो के लोडर-चालकों की हड़ताल से यात्री परेशान, देर से उड़ीं 15 जोड़ी फ्लाइटें
पटना : मंगलवार को सुबह सात बजे अपने वेतन को बढ़ाने की मांग को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के लोडर-चालक हड़ताल पर चले गये. इसके कारण विमानों के परिचालन पर असर पड़ा और कुछ विमान निर्धारित समय से देर से उड़े. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इसका अधिक असर दिखा और इंडिगो के बोर्डिंग […]
पटना : मंगलवार को सुबह सात बजे अपने वेतन को बढ़ाने की मांग को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के लोडर-चालक हड़ताल पर चले गये. इसके कारण विमानों के परिचालन पर असर पड़ा और कुछ विमान निर्धारित समय से देर से उड़े. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इसका अधिक असर दिखा और इंडिगो के बोर्डिंग काउंटर पर यात्रियों की लंबी भीड़ लगी रही और वे परेशान दिखे. तीन बजे मैनेजमेंट के द्वारा चेतावनी देने के बाद हड़ताल पर गये सभी सात चालक वापस आ गये.
देर से उड़ीं 15 जोड़ी फ्लाइटें
पटना एयरपोर्ट से मंगलवार को देर से 15 जोड़ी फ्लाइटें उड़ीं. इसमें डंडिगो की सात जोड़ी, स्पाइसजेट की पांच जोड़ी, गो एयर की दो जोड़ी और एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल थी. इनमें चार विमान एक से दो घंटे के बीच जबकि अन्य एक घंटे से कम देर थे.