पटना :चार छात्राएं बेहोश होकर गिरीं, अफरा-तफरी
पटना : पाटलिपुत्र विवि का कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नामांकन के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है. कॉलेज में एडमिशन को लेकर भीड़ अधिक और काउंटर सिर्फ तीन होने से छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं. अव्यवस्था की वजह से मंगलवार को चार छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं. उनका इलाज कॉलेज के […]
पटना : पाटलिपुत्र विवि का कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नामांकन के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है. कॉलेज में एडमिशन को लेकर भीड़ अधिक और काउंटर सिर्फ तीन होने से छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं. अव्यवस्था की वजह से मंगलवार को चार छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं. उनका इलाज कॉलेज के ही नजदीक एक नर्सिंग होम में कराया गया है. ऐसा ही सोमवार को भी हुआ था और दो विद्यार्थी बेहोश होकर गिर गये थे.
बाहर से लेकर भीतर तक अव्यवस्था : रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में बाहर से लेकर भीतर तक अव्यवस्था का आलम है. कॉलेज में जगह की भारी कमी है. यही वजह है कि छात्रों को कतार में लगने तक के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. कभी भगदड़ हुई तो कई छात्र दब कर घायल हो सकते हैं. कभी कोई परीक्षा या नामांकन होता है तो बाहर बाइक, साइकिल तथा गाड़ियों की पार्किंग इतनी हो जाती है कि वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि इस मोड़ पर हमेशा जाम लगा रहता है.
एक साथ इतने छात्रों का नामांकन दे दिया गया है कि उसका प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है. जबकि, कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी है. जितनी जगह है और जितने स्टाफ है, उसमें बेहतर कोशिश की जा रही है़ लेकिन, गर्मी इतनी अधिक हैं कि क्या कर सकते हैं. लड़कियों का इलाज कराकर घर भेज दिया गया है.
प्रो बलिराम सिंह, प्राचार्य, रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज
एएन कॉलेज में नामांकन को लेकर हंगामा
पटना़ एएन कॉलेज में भी नामांकन को लेकर मंगलवार को हंगामा हुआ. यहां भी अनियंत्रित भीड़ की वजह से हंगामा हुआ. छात्रों की कतार लंबी थी और देरी होने पर छात्र हंगामा कर रहे थे. पाटलिपुत्र विवि के लगभग सभी कॉलेजों में कमोवेश यही स्थिति है. एक ही बार पूरी लिस्ट दे दिये जाने से अव्यवस्था अधिक है. चूंकि, कटऑफ जारी नहीं किया गया है सभी छात्रों का एक साथ ही नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इससे अत्यधिक भीड़ हो जा रही है़