10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का डीएम ने किया निरीक्षण

मुआवजे के लिए ग्रामीण ने रोक दिया था निर्माण दनियावां : दनियावां बाजार के पश्चिमी भाग में निर्माणाधीन एनएच 30ए के ओवरब्रिज के लिए रुके निर्माण कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने की. बता दें कि दनियावां के दर्जनों किसानों ने एनएच30 ए में ओवरब्रिज निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर कृषि भूमि […]

मुआवजे के लिए ग्रामीण ने रोक दिया था निर्माण
दनियावां : दनियावां बाजार के पश्चिमी भाग में निर्माणाधीन एनएच 30ए के ओवरब्रिज के लिए रुके निर्माण कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने की. बता दें कि दनियावां के दर्जनों किसानों ने एनएच30 ए में ओवरब्रिज निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर कृषि भूमि के बदले आवासीय भूमि के मुआवजे को ले निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.
इस आलोक में पटना कमिश्नरी के आरबिटेशन में वाद संख्या 171/18 दायर किया था, जिसमें भूमि के वर्गीकरण के लिए डीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसी टीम को लेकर मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने दनियावां बाजार से सटे पश्चिम किसानों की जमीन का निरीक्षण किया और किसानों का नेतृत्व कर रहे जदयू नेता नवनीत कुमार व मनोज कुमार समेत दर्जनों किसानों से बातचीत की. और अधिकारियों को किसानों को शीघ्र मुआवजा संबंधी बाधा को दूर करने का आश्वासन दिया.
एनएच 30ए पर इस ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से दनियावां बाजार में रोज-रोज लगने वाले जाम से यात्रियों को निजात मिल सकेगी. साथ ही साथ पटना से बिहारशरीफ होकर राजगीर-रांची एवं इस्लामपुर होकर गया तक जाने वाले वाहनों को जाम से निजात मिल सकेगी.
मछरियावां में िलया जायजा
डीएम ने मछरियावां गांव में अतिक्रमण को ले निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने डीएम से अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत करने वाले वादी पर ही आम गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा कर घर बनाने की बात बतायी तो डीएम आश्चर्य चकित राह गये. मौके पर अपर समाहर्ता, डीडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पटना सिटी एसडीओ राजेश रोशन, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, एनएच 30ए के अधिकारी शाह आलम आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें