पटना सिटी : डूबे युवक का नहीं मिला शव, जाम, हंगामा
एसडीआरएफ व गोताखोर ने चलाया सर्च आॅपरेशन पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गायघाट पर गंगा स्नान के दरम्यान डूबे 18 वर्षीय नुरानीबाग निवासी सिराजू के शव की खोज मंगलवार को भी एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच डूबे युवक के शव दूसरे दिन भी […]
एसडीआरएफ व गोताखोर ने चलाया सर्च आॅपरेशन
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को गायघाट पर गंगा स्नान के दरम्यान डूबे 18 वर्षीय नुरानीबाग निवासी सिराजू के शव की खोज मंगलवार को भी एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच डूबे युवक के शव दूसरे दिन भी बरामद नहीं होने से नाराज परिजनों व परिचितों ने गंगा तट गायघाट के पास हंगामा मचाया.
हंगामा कर रहे लोगों की भीड़ ने कुछ देर के लिए पीपा पुल को भी जाम कर दिया. हालांकि इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. फिर वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर सामान्य कराया. एसडीआरएफ के दारोगा अशोक कुमार ने बताया कि शव की तलाशी का काम कच्ची दरगाह तक कराया गया, लेकिन पानी में करेंट अधिक होने की स्थिति में कार्य करने में परेशानी हो रही थी. शव की तलाशी का काम बुधवार को भी किया जायेगा.
इधर गोताखोर राजेंद्र सहनी ने परिजनों की मांग पर गंगा में नाव को हटा कर भी सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताते चलें कि नुरानीबाग निवासी पेंटर मो सज्जादा के पुत्र मो सिराजू चार दोस्तों के साथ सोमवार की दोपहर एक बजे गंगा स्नान के लिए आया था.
जहां चारों दोस्त पानी में स्नान करने के लिए उतरे, इसी दरम्यान चारों एक साथ डूबने लगे. हालांकि शोर मचाये जाने के उपरांत समीप में ही कुछ दूरी पर स्थित नाविकों ने मौके पर पहुंच कर तीनों दोस्त को बचा लिया. जबकि सिराजू डूब गया. जिसकी शव की तलाश के लिए परिजनों ने सोमवार को भी सड़क जाम कर हंगामा किया था.