मोकामा में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख व बाइक लूटी

मोकामा : हाथीदह थाना अंतर्गत राजेंद्र सेतु के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी राजू कुमार (फतुहा के सैदपुर निवासी) से अपराधियों ने बाइक व डेढ़ लाख नकद लूट लिये. यह घटना मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे घटी. इस बाबत पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 9:02 AM
मोकामा : हाथीदह थाना अंतर्गत राजेंद्र सेतु के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी राजू कुमार (फतुहा के सैदपुर निवासी) से अपराधियों ने बाइक व डेढ़ लाख नकद लूट लिये. यह घटना मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे घटी.
इस बाबत पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि कर्मी जीविका दीदियों से रुपये संग्रह कर मोकामा स्थित कार्यालय लौट रहा था. रुपये बाइक की डिक्की में रखा था. अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों में पिस्तौल के बल पर कर्मी की बाइक जबरन रोक ली.
वहीं मारपीट कर कर्मी की बाइक लेकर बेगूसराय की ओर फरार हो गये. पीड़ित का कहना है कि काफी दूर से बदमाश उसका पीछा कर रहे थे, लेकिन उसे बदमाशों के मंसूबे की भनक नहीं लग सकी. मालूम हो कि एनएच पर लूट की यह लगातार दूसरी वारदात है. इससे पहले ट्रक मालिक की बाइक व 50 हजार रुपये लुटेरों ने इसी अंदाज लूट लिया था. यह घटना मोकामा बाइपास में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version