पटना : स्मार्ट क्लासेज के लिए पटना के 145 स्कूल चयनित
पटना : उन्नयन योजना के प्रथम चरण में स्मार्ट क्लास बनाने व चलाने के लिए पूरे प्रदेश में पटना जिले से सर्वाधिक 145 माध्यमिक स्कूलों का चयन किया गया है. 3106 स्कूलों का चयन हुआ : चयनित स्कूलों की संख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर बांका व तीसरे स्थान पर सारण रहा है. जबकि, […]
पटना : उन्नयन योजना के प्रथम चरण में स्मार्ट क्लास बनाने व चलाने के लिए पूरे प्रदेश में पटना जिले से सर्वाधिक 145 माध्यमिक स्कूलों का चयन किया गया है.
3106 स्कूलों का चयन हुआ : चयनित स्कूलों की संख्या की दृष्टि से दूसरे स्थान पर बांका व तीसरे स्थान पर सारण रहा है. जबकि, मुजफ्फरपुर का चौथा व सारण का पांचवां स्थान है. पूरे प्रदेश से प्रथम चरण में 3106 स्कूलों का चयन हुआ है, जिनके लिए कुल 279.54 करोड़ जारी किया गया है.