पटना : एडीजी पहुंचे कोतवाली कानून और व्यवस्था का लिया हाल

पटना : सूबे में बढ़ते अपराध के बीच अब बड़े पुलिस पदाधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. डीजी जहां पूरे प्रदेश के थानों पर धमक रहे हैं वहीं मंगलवार की शाम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार पटना के कोतवाली थाना पहुंचे. वह डीएसपी लॉ एंड आर्डर के पुलिस सब डिवीजन के तहत आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 9:05 AM
पटना : सूबे में बढ़ते अपराध के बीच अब बड़े पुलिस पदाधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. डीजी जहां पूरे प्रदेश के थानों पर धमक रहे हैं वहीं मंगलवार की शाम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार पटना के कोतवाली थाना पहुंचे. वह डीएसपी लॉ एंड आर्डर के पुलिस सब डिवीजन के तहत आने वाले सभी थानों की स्थिति को जानने में जुटे हैं.
इस पुलिस सब डिवीजन के तहत कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा, दीघा और राजीव नगर का थाना आता है. अब एक-एक कर इन थानों में दर्ज केस, पेंडिंग केसों के स्थिति के साथ ही हाल के दिनों में हुए आपराधिक वारदातों की समीक्षा किया. दरअसल बिहार में बढ़ते क्राइम को हर हाल में रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दिया था.
जिसके बाद से ही बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात सीनियर पुलिस पदाधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है. वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी स्पष्ट कर दिया था कि समय-समय पर उनके डीजी टीम में शामिल पुलिसअधिकारी अचानक से कभी भी और किसी भी थाना में पहुंच सकते हैं. जहां भी जिस पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी की लापरवाही सामने आयेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version