पटना : छह लाख मूल्य का प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद

हरियाणा ट्रांसपोर्ट में औषधि विभाग की छापेमारी सहरसा जा रहा था सिरप पटना : औषधि विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए तलाशी अभियान के दौरान हरियाणा ट्रांसपोर्ट से प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप की पांच हजार बोतलें जब्त की हैं. इन्हें सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 9:07 AM
हरियाणा ट्रांसपोर्ट में औषधि विभाग की छापेमारी
सहरसा जा रहा था सिरप
पटना : औषधि विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए तलाशी अभियान के दौरान हरियाणा ट्रांसपोर्ट से प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप की पांच हजार बोतलें जब्त की हैं. इन्हें सामान में छिपा कर गोरखपुर से सहरसा ले जाया जा रहा था. साथ ही जिस दवा दुकान के नाम से बुकिंग थी और जिसने बुकिंग की थी, उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह सिरप नशे की रूप में इस्तेमाल की जाती है. इसलिए इसे प्रतिबंध कर दिया गया है.
इंडो फार्मा ने किया था बुक
औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि गोरखपुर के इंडो फार्मा ने सहरसा के एसवी फार्मा दवा दुकान के लिए प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बुक किया था. इस छापेमारी में नारकोटिव ब्यूरो के चंद्रशेखर, औषधि विभाग के धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version