पटना सिटी : चार घंटे जाम रहा पीपा पुल, लोग हुए परेशान

पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का दबाव बुधवार की सुबह में लगभग चार घंटे तक बना रहा. दरअसल मामला यह है कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए गायघाट गंगा तट पर हजारों की संख्या में दुपहिया, तिपहिया वाहनों पर सवार होकर लोग पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 9:10 AM
पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का दबाव बुधवार की सुबह में लगभग चार घंटे तक बना रहा. दरअसल मामला यह है कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए गायघाट गंगा तट पर हजारों की संख्या में दुपहिया, तिपहिया वाहनों पर सवार होकर लोग पहुंच रहे थे.
इस कारण गंगा तट से लेकर अशोक राजपथ तक वाहनों के दबाव व पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाजीपुर से पीपा पुल के रास्ते आने वाले वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा था. हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति में थोड़ी सुधार हुई.
स्थिति यह थी कि जिस पीपा पुल को पार करने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगता था उसे पार करने में 40 से 45 मिनट लग रहा था. दूसरी ओर गांधी सेतु पर भी जाम की समस्या शाम में दिखी.

Next Article

Exit mobile version