जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह के वाहन पर गिरा ठनका, बाल-बाल बचे
पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह का वाहन ठनका की चपेट में आ गया. हालांकि, वह हादसे में बाल-बाल बच गये. वह पटना से अपने गांव जा रहे थे. हालांकि, बाद में वह दूसरे वाहन से अपने गांव के लिए रवाना हो गये. जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव […]
पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह का वाहन ठनका की चपेट में आ गया. हालांकि, वह हादसे में बाल-बाल बच गये. वह पटना से अपने गांव जा रहे थे. हालांकि, बाद में वह दूसरे वाहन से अपने गांव के लिए रवाना हो गये.
— RCP Singh (@RCP_Singh) June 12, 2019
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह गुरुवार की देर शाम पटना से अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से अपने गांव नालंदा के मुस्तफापुर जा रहे थे. इसी दौरान फतुहा के मछरियावा गांव के पास उनकी गाड़ी के बोनट पर ठनका गिर गया. गाड़ी पर ठनका गिरने से उनकी गाड़ी बंद हो गयी. आरसीपी सिंह के चालक ने गाड़ी स्टार्ट करने की काफी कोशिश की, लेकिन गाड़ी ठीक नहीं हुई. इसके बाद वह दनियावा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष नवनीत कुमार के वाहन से गांव के लिए रवाना हो गये. घटना की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. साथ ही घटना में बाल-बाल बचने पर उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया है.