पटना : संसद के बजट सत्र में तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार नये विधेयक को पेश करने की तैयारी में है. वहीं, एनडीए में शामिल जेडीयू के तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार के साथ नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि तीन तलाक विधेयक को लेकर हम सरकार के साथ नहीं है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार का साथ नहीं देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यह समाज का मुद्दा है, इसे समाज के द्वारा ही तय किया जाना चाहिए. बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि हमने पहले भी तीन तलाक विधेयक का विरोध किया था, अब भी इसका विरोध करते हैं और आगे भी करेंगे. रजक ने कहा कि हमारे विरोध के कारण ही तीन तलाक विधेयक राज्यसभा में नहीं आ पाया था.
उनहेंने कहा कि जेडीयू की पक्ष बिल्कुल स्पष्ट है. जेडीयू तीन तलाक के विधेयक पर केंद्र सरकार का विरोध करेगी. मालूम हो कि अनुच्छेद 370, कॉमन सिविल कोड, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मामलों पर जेडीयू समय-समय पर बीजेपी से अलग अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुका है. गौरतलब हो कि ‘तीन तलाक’ की प्रथा पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नये विधेयक को मंजूरी दी थी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी.