Loading election data...

समर्थकों के साथ राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने छोड़ी एलजेपी, पार्टी में लोकतंत्र नहीं होने का लगाया आरोप

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) दो फाड़ में हो गयी है. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा के साथ कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नयी पार्टी बनाने की घोषणा की. एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:36 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) दो फाड़ में हो गयी है. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा के साथ कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नयी पार्टी बनाने की घोषणा की.

एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा ने पार्टी में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में परिवारवाद हावी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को कुछ लोग चला हैं, पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो गया है. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में पैसा लेकर उम्मीदवारों को टिकट दिये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी वैशाली से लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी को भी पैसा लेकर टिकट दिये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह एक दिन भी पार्टी में नहीं रही. इसके बावजूद पैसा लेकर टिकट दे दिया गया. लोजपा के प्रदेश महासचिव समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. राजधानी के स्काडा में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने बताया कि वह और उनके समर्थक लोजपा (सेक्युलर) का गठन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version