बिहार में आगामी शैक्षणिक सत्र के पहले होगी 3,460 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के 3,460 सहायक प्राध्यापकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व क्रमबद्ध तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 7:14 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के 3,460 सहायक प्राध्यापकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व क्रमबद्ध तरीके से उनकी नियुक्ति कर ली जायेगी. सुशील मोदी ने कहा कि 30 जून तक सभी विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियां जो करीब 7 हजार अनुमानित हैं, को एकत्र कर राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेजें तो एक साल के अंदर प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की जायेगी.

डिप्टी सीएम ने विश्वविद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल, वीडियो और स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा को प्रभावी बनाने की जरूरत है. उन्होंने सभी कुलपतियों को सुझाव दिया कि आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के साथ ही सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संध का चुनाव संपन्न करा लिया जाये. उन्होंने आश्वस्त किया कि सीएफएमएस की प्रारंभिक दिक्कतों को शीघ्र दूर कर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version