पटना : गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल का टेंडर 15 दिनों में, पांच पुल और 11 एनएच पर केंद्र सरकार की सहमति
पटना : राज्य में पांच पुल और 11 एनएच बनाने पर केंद्र सरकार की सहमति मिल गयी है. इसके तहत पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन पुल का टेंडर 15 दिनों में जारी किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सड़क […]
पटना : राज्य में पांच पुल और 11 एनएच बनाने पर केंद्र सरकार की सहमति मिल गयी है. इसके तहत पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन पुल का टेंडर 15 दिनों में जारी किया जायेगा.
यह जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद दी. नंदकिशोर यादव ने कहा कि गडकरी ने सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
साथ ही भूमि अधिग्रहण के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. नंदकिशोर यादव ने बैठक में राज्य में सड़क और पुल के विकास के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है. मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बैठक में पटना में गांधी सेतु के समानांतर चार लेन के पुल निर्माण के लिए अगले 15 दिनों में टेंडर जारी करने का निर्णय हुआ है. इसकी निर्माण लागत 2900 करोड़ रुपये है. राज्य सरकार ने इसके लिए भूमि की व्यवस्था कर दी है.
इसी प्रकार कोसी नदी पर फुलौत घाट पर बनने वाले चार लेन के पुल का टेंडर अगस्त में जारी करने का निर्णय हुआ है. 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल से बिहपुर और वीरपुर की कनेक्टिीविटी स्थापित होगी.बैठक में राज्य में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, विशेष सचिव देवेश सेहरा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
फुलौत घाट पर बनने वाले फोर लेन के पुल का टेंडर अगस्त में जारी होगा
इन परियोजनाओं पर केंद्र की सहमति
मंत्री ने बताया कि एनएच–527सी (मंझौल–चिरौत) के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एनएचएआइ 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण जल्द शुरू करेगा. औरंगाबाद–दरभंगा वाया पटना एक्सप्रेस पथ के एलाइनमेंट की स्वीकृति दे दी गयी है.
एनएचएआइ इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करेगा. रजौली-बख्तियारपुर सड़क के चार लेन चौड़ीकरण के लिए सात स्थानों पर एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया. आरा-मोहनिया सड़क के रखरखाव का काम लगभग पूरा हो गया है, उसको चार लेन चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया गया है.
सात नयी सड़कें एनएच के रूप में अधिसूचित
बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में सात नयी परियोजनाओं की जानकारी देते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि इन परियोजनाओं को एनएच के रूप में अधिसूचित किया गया है. इनकी डीपीआर केंद्र सरकार को दी गयी है. इस डीपीआर की शीघ्र स्वीकृति जारी करने का निर्णय हुआ है. इन सात परियोजनाओं में भागलपुर–हंसडीहा चार लेन, समस्तीपुर–दरभंगा चार लेन, रोसड़ा–दरभंगा (10 मीटर चौड़ाई), हाजीपुर–बछवाड़ा (10 मीटर चौड़ाई), बक्सर–चौसा–मोहनियां (10 मीटर चौड़ाई), श्रवण–चकाई (10 मीटर चौड़ाई) और सरायगढ़–गणपतगंज (10 मीटर चौड़ाई) सड़क शामिल हैं.
भागलपुर में एनएचएआइ की टीम करेगी स्थल अध्ययन
उन्होंने बताया कि भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर चार लेन पुल के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम 15 दिनों में स्थल अध्ययन करेगी. इसके बाद टेंडर की कार्रवाई होगी.
राज्य सरकार अपने संसाधन से भूमि अधिग्रहण कर रही है. इसमें नवगछिया से भागलपुर होते हुए झारखंड की सीमा हंसडीहा तक की सड़क चार लेन की होगी. पटना रिंग रोड के अंतर्गत पहले चरण में कन्हौली से लखना तक और गंगा नदी पर दिघवारा से शेरपुर के बीच पुल निर्माण को लेकर सहमति बनी है. इसके लिए राजमार्ग प्राधिकरण डीपीआर बना रहा है.