14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज हड़ताल पर रहेंगे पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स के जूनियर डॉक्टर

पटना : एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता में इंटर्न डाॅक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की पूरे भारत मेें जूनियर डाॅक्टर विरोध कर रहे हैं. पटना एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच के जूनियर डाॅक्टरों ने भी अपना समर्थन देते हुए शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वे शुक्रवार को हड़ताल […]

पटना : एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता में इंटर्न डाॅक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना की पूरे भारत मेें जूनियर डाॅक्टर विरोध कर रहे हैं.
पटना एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच के जूनियर डाॅक्टरों ने भी अपना समर्थन देते हुए शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वे शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट डाॅक्टर ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे. वैसे फैकल्टी डाॅक्टर ओपीडी में मरीज देखेंगे, मगर ट्राॅमा और इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
पीएमसीएच के साथ दरभंगा, मुफ्फरपुर आदि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहेंगे. पटना एम्स अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जूनियर डॉक्टरों की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
एम्स में हेलमेट लगा कर जांच करते जूनियर डॉक्टर
पीएमसीएच व एम्स के जूनियर डाॅक्टरों ने हेलमेट पहन मरीज देखाघटना को लेकर विरोध जताते गुरुवार को पीएमसीएच व एम्स के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध और हेलमेट पहन काम किया. कोलकाता में हमले के शिकार डॉक्टर की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
हमले के विरोध में एम्स के एसआर और जेआर डाक्टरों की बैठक हुई, जिसमें सभी चिकित्सकों ने एक सुर में डॉक्टरों पर हो रहे हमले, अस्पतालों में तोड़फोड़ की घटना पर चिंता जतायी. बिहार डाॅक्टर व रेजीडेंसी डाॅक्टर के महासचिव डाॅ विनय कुमार ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें