पटना : बीसीए को मार्च 2020 तक के लिए सशर्त मिलेगा मोइनुल हक स्टेडियम
समीक्षा बैठक में खेलमंत्री ने दिये कई अहम निर्देश पटना : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को अपने सचिवालय स्थित दफ्तर में छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की और कई अहम निर्देश भी दिये. उन्होंने बैठक में पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम […]
समीक्षा बैठक में खेलमंत्री ने दिये कई अहम निर्देश
पटना : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को अपने सचिवालय स्थित दफ्तर में छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की और कई अहम निर्देश भी दिये.
उन्होंने बैठक में पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को 31 मार्च 2020 तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को भाड़े पर देने की बात कही. साथ हीं राज्य सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वीकृत स्टेडियमों के बारे में जानकारी ली और निर्मित स्टेडियमों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है. जिन जगहों पर स्टेडियम निर्माण का कार्य अधूरा है, वहां विभाग को एफआइआर करने का निर्देश भी दिया है. इससे पहले मोइनुल हक स्टेडियम की मांग बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने भी की थी.
बैठक में एसजीएफआइ द्वारा सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिए बिहार खेल प्राधिकरण व खेल विभाग को मिली ट्रॉफी अधिकारियों ने खेलमंत्री को भेंट की.
बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद, छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक संजय सिन्हा, बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष सिन्हा, उपनिदेशक मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक आनंदी कुमार और जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे.
खेलमंत्री से मिलकर क्रिकेटरों ने रखी अपनी मांग
पटना : बिहार के नये खेलमंत्री प्रमोद कुमार से गुरुवार को बिहार के क्रिकेटरों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके सामने अपनी मांगें रखीं. रूपक कुमार के नेतृत्व में क्रिकेटरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने खेलमंत्री से फिर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मोइनुल हक स्टेडियम को वापस कर दिया जाने की मांग की. ताकि राज्य में क्रिकेट के भविष्य को संवारा जा सके.
राज्य में इसके अलावा कोई अन्य बेहतर क्रिकेट ग्राउंड नहीं है. खेलमंत्री ने इस आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समीक्षा बैठक में मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीए को देने का निर्देश दे दिया. प्रतिनिधि मंडल में वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, दीपू कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार व अन्य शामिल थे.