मनेर : नर्तकी संग डांस करने को ले झड़प 50 राउंड फायरिंग

रोड़ेबाजी में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी मनेर : बलुआ पंचायत के रामनगर टोला गांव में गुरुवार की अहले सुबह शादी समारोह में नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर दो पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जबरन नर्तकी के साथ डांस रोकने पर करीब पचास राउंड से अधिक फायरिंग के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 8:54 AM
रोड़ेबाजी में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी
मनेर : बलुआ पंचायत के रामनगर टोला गांव में गुरुवार की अहले सुबह शादी समारोह में नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर दो पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जबरन नर्तकी के साथ डांस रोकने पर करीब पचास राउंड से अधिक फायरिंग के साथ ही रोड़ेबाजी की गयी.
हंगामे के बाद लोगों ने कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया. इस घटना में राइफल की बट से विनोद कुमार व रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये. पुलिस ने 18 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.
बताया जाता है कि बलुआ पंचायत के रामनगर टोला निवासी राम लड्डू राय की बेटी की बरात बुधवार को बिहटा सिमरी नवादा गांव से आयी थी. बरात में आयी नर्तकी डांस कर रही थी कि गांव के ही कुछ दबंग स्‍टेज पर चढ़ कर नर्तकी के साथ डांस करने लगे. यह देख कर कन्‍या पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पहले दोनों पक्ष में मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक पक्ष के लोग काफी संख्या में हथियार के साथ जुटे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. मामले की सूचना ग्रामीणों ने सराय गांव स्थित पुलिस चौकी को दी, मगर वहां तैनात पुलिसकर्मी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये.
सुबह मनेर थाने से पुलिस जाकर मामले को शांत कराया. गांव में तनातनी का माहौल कायम है. वहीं ,सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी में हंगामा व घर पर चढ़ कर फायरिंग करने के आरोप में परमेश्‍वर राय, लल्‍लू राय, राज किशोर राय, राजीत कुमार, कुंदन कुमार, राम अनुज कुमार, मल्‍लू कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित 18 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी मनेर थाने में दर्ज करवाया है.

Next Article

Exit mobile version