पटना सिटी : रेलवे की टूटी चहारदीवारी से है खतरा

पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन के दक्षिण की तरफ में मेहंदीगंज गुमटी से लेकर स्टेशन के बीच में कुछ दूर तक रेलवे की चहारदीवारी टूटी हुई है. इस कारण से लंबी दूरी से बचने के लिए दीपनगर, अमरपुर पैजाबा, मेहंदीगंज व आसपास के लोग स्टेशन आने के लिए गुमटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 8:57 AM
पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन के दक्षिण की तरफ में मेहंदीगंज गुमटी से लेकर स्टेशन के बीच में कुछ दूर तक रेलवे की चहारदीवारी टूटी हुई है. इस कारण से लंबी दूरी से बचने के लिए दीपनगर, अमरपुर पैजाबा, मेहंदीगंज व आसपास के लोग स्टेशन आने के लिए गुमटी पार करने के बदले पटरी पार का स्टेशन आ जाते हैं.
इस वजह से अक्सर वहां हादसा होता है. कुछ इसी तरह की स्थिति स्टेशन से अगमकुआं गुमटी के बीच की है. यहां पर भी ट्रेन से उतरने के बाद यात्री सड़क पर आने के बदले रेलवे ट्रैक से सीधे अगमकुआं गुमटी पहुंच जाते हैं. जहां से पटना जंक्शन, पहाड़ी व महात्मा गांधी सेतु समेत दूसरे गंतव्य स्थान के लिए निकलते हैं.
जीआरपी के प्रभारी सुरेश राम का कहना है कि हर रोज लोगों को समझाया जाता है कि पटरी पार करना अपराध है, लेकिन लोग है कि शॉर्टकर्ट के कारण नहीं मानते हैं और अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version