पटना : राजधानी की सड़कों पर हुई सघन चेकिंग आठ लाख कैश बरामद
पटना : राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने की चुनौती स्वीकार करते हुए डीआइजी राजेश कुमार ने गुरुवार को खुद कमान संभाल लिया. डीआइजी अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिहार म्युजियम पहुंचे थे. यहां पर कोतवाली पुलिस वह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सघन जांच किया गया. इस दौरान कार व बाइक जाने वाले संदिग्धों […]
पटना : राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने की चुनौती स्वीकार करते हुए डीआइजी राजेश कुमार ने गुरुवार को खुद कमान संभाल लिया. डीआइजी अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिहार म्युजियम पहुंचे थे. यहां पर कोतवाली पुलिस वह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सघन जांच किया गया. इस दौरान कार व बाइक जाने वाले संदिग्धों की जांच की गयी.
यह जांच पटना म्युजियम, सचिवालय के पास, गांधी मैदान, रूपसपुर, दानापुरा, सगुना मोड़, कंकड़बाग, राजापुल, राजाबाजार समेत पूरे शहर में किया गया. इस दौरान गाड़ियों की तलाशी ली गयी. इस दौरान जीपीओ गोलंबर के पास से एक कार से आठ लाख रुपये बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ किया है और मामले की जाचं आयकर विभाग को सौंपा गया है. डीआइजी का कहना है कि लागतार सभी थानेदारों को अपने इलाके में सघन चेकिंग का आदेश दिया गया है.
इस दौरान किसी को परेशान नहीं किया जायेगा. संदिग्ध दिखने वाले लोगों की जांच की जायेगी. कार व बाइक के डिक्की की तलाशी की जायेगी. यहां बता दें कि पिछले दिनों रुपसपुर थाने में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे और दूसरी तरफ दिनदहाड़े हुई लूट की घटना हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था.