पटना : खुद डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड. मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2020 की तैयारी पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना मूल एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 9:04 AM
बिहार बोर्ड. मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2020 की तैयारी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना मूल एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करने का विकल्प दिये जाने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को एक औपचारिक एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दी. डमी एडमिट कार्ड में अंकित विवरणी का मिलान परीक्षार्थी खुद करेंगे. इस दौरान वे डमी एडमिट कार्ड में हुई गलतियों को चिह्नित करेंगे. जरूरी संशोधन के लिए विद्यालय या कॉलेज के प्रधान से संपर्क करेंगे.
असल एडमिट कार्ड विद्यालय के प्रधान ही जारी करेंगे
उल्लेखनीय है कि असल एडमिट कार्ड प्रधान ही जारी करेंगे. उसमें संशोधन का अधिकार विद्यार्थियों को नहीं होगा. वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों का मूल एडमिट कार्ड वही मान्य होगा, जो उन्हें शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध कराया जायेगा. आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड के लिए बड़े सुधार प्रस्तावित हैं. प्रस्तावित सुधारों को जल्दी ही सार्वजनिक किया जायेगा, ताकि बच्चे उसी हिसाब से परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें.
आॅनलाइन होंगे पेमेंट : बिहार बोर्ड से जुड़ी संस्थाओं को अनुदान की राशि अब ऑनलाइन दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2019-20 से वित्त विभाग सीएफएमएस की पद्धति के आधार पर विद्यालय/महाविद्यालयों को अनुदान की राशि अब कोषागार सीधे आरटीजीएस के जरिये विद्यालय/महाविद्यालयों के खाते में स्थानांतरित कर देगा. सत्र 2012-14 के लिए सरकार से प्राप्त अनुदान की राशि माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेजों को उपलब्ध कराने के लिए समिति ने शिक्षण संस्थानों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन जानकारी 20 जून तक मांगी है.
नये पैटर्न के हिसाब से करें तैयारी : आनंद किशाेर ने बताया कि भाषा विषयों और अतिरिक्त विषयों पर आधारित सुधारों के हिसाब से पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए अब केवल जरूरी किताबें ही पढ़ें.

Next Article

Exit mobile version