बिहार अंडर-16 टीम के लिए ट्रायल 19 जून को

पटना : बिहार अंडर-16 टीम का गठन ट्रायल के माध्यम से होगा. इसके लिए पांच जोन में 19 जून को क्रिकेटरों का ट्रायल लिया जायेगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जोन के ट्रायल स्थल पर तीन सदस्यीय चयन समिति टीम का चयन करेगी. चयनकर्ता दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 9:10 AM
पटना : बिहार अंडर-16 टीम का गठन ट्रायल के माध्यम से होगा. इसके लिए पांच जोन में 19 जून को क्रिकेटरों का ट्रायल लिया जायेगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जोन के ट्रायल स्थल पर तीन सदस्यीय चयन समिति टीम का चयन करेगी. चयनकर्ता दूसरे जोन के होंगे, जबकि स्थानीय पदाधिकारी संयोजक की भूमिका में रहेंगे. इस्ट जोन का ट्रायल खगड़िया में, वेस्ट जोन का गोपालगंज में, नॉर्थ जोन का समस्तीपुर में, साउथ जोन ट्रायल औरंगाबाद में, सेंट्रल जोन का ट्रायल जहानाबाद में होगा.
ट्रायल के माध्यम से हर जोन से 15 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, यह सभी चयनित 75 खिलाड़ी पटना में बीसीए के जूनियर चयन समिति के समक्ष होनेवाले ट्रायल में भाग लेंगे, जहां ट्रायल और मेडिकल के बाद कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. कैंप के बाद टीमको अंतिम रूप दिया जायेगा. जोन में ट्रायल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. सभी जिला सचिव के द्वारा नामित 14-14 खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने दिया जायेगा. वहीं अंडर-16 आयु वर्ग का टूर्नामेंट श्यामल सिन्हा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हीं होंगे, जिसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version