पटना : याद किये गये पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद
पटना : कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बृज बिहारी प्रसाद स्मृति संग्रहालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा व भजन का भी आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्व […]
पटना : कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व बृज बिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बृज बिहारी प्रसाद स्मृति संग्रहालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा व भजन का भी आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्व बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी व शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बृज बिहारी प्रसाद बिहार की राजनीति में सदैव प्रेरणाश्रोत रहेंगे. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, लालबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, मुजफ्फरपुर के पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.