पटना : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने जेईई एडवांस-2019 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया. जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (jeeadv.ac.in) पर अभ्यर्थी परिणाम देख सकते हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिणाम आने के दो दिन बाद अर्थात् 16 जून को काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 मई को आयोजित की गयी थी.
जेईई एडवांस में 28वां रैंक लानेवाले प्रदीप्त गौरव बोरा गुवाहाटी जोन में टॉपर हुए हैं. वहीं, लड़कियों में आकृति अव्वल रही हैं. आकृति को 817वां स्थान मिला है. गुवाहाटी जोन में दूसरे स्थान पर अकीब नवाज 77वां, पवन कुमार 259वां, विवेक चौधरी 474वां और अमन कुमार को 525वां स्थान मिला है.