डाकबंगला चौराहे पर थी ड्यूटी घर में थे दारोगा, हुए सस्पेंड

पटना : डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी व थानाध्यक्षों को सड़क पर उतर कर खुद चेकिंग करनी पड़ी. चेकिंग की मॉनीटरिंग के लिए डीआइजी खुद भी सड़क पर उतरे और एक-एक पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 4:49 AM

पटना : डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को भी बड़े पैमाने पर अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी व थानाध्यक्षों को सड़क पर उतर कर खुद चेकिंग करनी पड़ी. चेकिंग की मॉनीटरिंग के लिए डीआइजी खुद भी सड़क पर उतरे और एक-एक पुलिस पदाधिकारी से उनके तैनाती स्थल की जानकारी ली.

इसी दौरान डीआइजी डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे गये. यहां पर दारोगा पूरन सिंह की ड्यूटी थी. लेकिन, वे चेकिंग स्थल की बजाये अपने घर पर थे. देर शाम पूरन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.
पुलिस से बचने के लिए भागा, बाइक से टकराया
पूरे पटना जिला में हर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गयी. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालीमार स्वीट्स के पास सदर एएसपी व कंकड़बाग थानाध्यक्ष अशोक कुमार खुद वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच काफी तेज गति से बिना हेलमेट लगाये बाइकर्स ने पुलिस से बचने के लिए आड़े-तिरछे बाइक को चलाना शुरू कर दिया.
इसी दौरान उसने सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी और गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने बाइक पर सवार दोनों युवकों की क्लास लगायी और बाइक भी जब्त कर ली. इस दौरान महिलाओं के सामानों की भी जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version